भंजाल की जनता इस बार धनबल को ठुकरा देगी:सुशील कालिया
दौलतपुर चौक , (संजीव डोगरा )
हिमाचल प्रदेश की एकमात्र सीट पर हो रहे जिला परिषद उपचुनाव में समूचे भंजाल वार्ड की 16 पंचायतों में राजनीति गर्माने लगी है।इसी कड़ी में सुशील कालिया ने गुरुवार को अमलेहड़, पिरथीपुर एवम गोंदपुर बनेहड़ा में सम्पर्क अभियान चलाया और घर घर जाकर वोट मांगे।सुशील कालिया ने मीडिया से रु ब रु होते हुए कहा कि जनता इस बार झूठे वायदों एवं धनबल से प्रभावित नहीं होगी क्योंकि इससे पहले जिला परिषद एवं विधानसभा के चुनावों में दिखाए गए सब्जबागों से ठगा हुआ महसूस कर ही है। सुशील कालिया ने कहा कि जैसे दूध का जला छाछ भी फूंक मार मार कर पीता है उसी प्रकार भंजाल वार्ड की जनता सोच समझकर उनके पक्ष में वोट करेगी।सुशील कालिया ने कहा कि जनता उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन कर रही है क्योंकि जनता उनके आचरण एवं कार्यप्रणाली से भली भांति वाकिफ है। सुशील कालिया ने कहा कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल के कुछ लोग चाहे उनके पोस्टर फाड़ लें या कार्यकर्ताओ को धमका लें, लेकिन चुनाव परिणाम हर हाल में उनके पक्ष में होंगे। उधर सुशील कालिया के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक बलबीर सिंह एवम पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने जनसम्पर्क अभियान में हिस्सा लेने के बाद कहा कि जनता इस बार किसी वहकाबे मे न आकर सुशील कालिया का समर्थन करेगी क्योंकि सुशील कालिया आम जनमानस की पहली पसंद है और हमेशा जनसेवा में तत्पर रहते हैं।