December 8, 2024

कार्टून मेकिंग कार्यशाला का आयोजन

दौलतपुर चौक, 27 अप्रैल ( संजीव डोगरा ): राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के शिक्षा विभाग में कलात्मक अभिव्यक्ति पर दो दिवसीय कार्टून मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में माइंड मैप इंटरप्राईजीज तमिलनाडु के प्रशिक्षक संयोजक सुनील कुमार व अंजू ने प्रशिक्षु अध्यापकों को कार्टून मेकिंग का प्रशिक्षण दिया | कलात्मक अभिव्यक्ति कार्यशाला के समापन समारोह में प्राचार्य प्रो रितु जसवाल रहे | उन्होंने प्रशिक्षु अध्यापकों को कलात्मक अभिव्यक्ति द्वारा उनके सर्वागीण विकास व् समाज के प्रति कर्तव्य के बारे में मार्गदर्शन किया | इस मौके पर प्रशिक्षु अध्यापकों ने कार्टून के माध्यम से भ्रूण हत्या,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,भ्रष्टाचार , जल ही जीवन , सुरक्षित वाहन चालन ,आंतकवाद,दहेज प्रथा, अनपढ़ता जैसी विषमताओं को दर्शाते हुई अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. रितु जसवाल,प्रो.डा. लीना शर्मा ,प्रो. डा. मनोज कहोल, समन्वयक शिक्षा विभाग प्रो. बी. के. मिश्रा, प्रो. डा. सुमिन्द्र शर्मा,प्रो. रंजीत कुमारी, प्रो. आंचल शर्मा , ऊषा देवी ने प्रशिक्षु अध्यापकों की रचनाओं को सराहा।