गायत्री महायज्ञ एवं वार्षिक भंडारा का आयोजन
मैहतपुर, नवीन, एम. आई. ए .डी .ए . वी. पब्लिक स्कूल मैहतपुर के प्रांगण में 27 अप्रैल को स्कूल स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका सुरेश कुमारी के निरीक्षण में गायत्री महायज्ञ का आयोजन पूरे श्रद्धा भाव से किया गया जिसमें मुख्य यजमान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण नैयर एवं रोजी नैयर रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा, उप प्रधानाचार्य सीमा वोहरा, समस्त अध्यापक गण, प्रबंधकीय समिति के सदस्य विजय ला, बी एस चंदेल, आरके द्विवेदी, ए एन एम इंटरनेशनल स्कूल टाहलीवाल के अध्यापक एवं अन्य गणमान्य सदस्यों में एमआर शर्मा, प्रोफेसर आरके कपूर, राजी खन्ना भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तदोपरांत वार्षिक भंडारा (पहाड़ी धाम) सुचारु रुप से संपन्न करवाया गया।