कसौली के विधायक ने विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
1 min readटीटीआर व धर्मपुर में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट
तनिष कुमार, धर्मपुर, कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कसौली क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाया गया था व हाईवे पर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ न बनाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। उनका कहना था कि धर्मपुर में 9 प्रवासी मजदूरों को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंद दिया था। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सवालों का जवाब देते हुए सदन के अंदर जानकारी दी थी कि लोक निर्माण विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर ऐसे स्थानों को सुरक्षित किया जाएगा ताकि दुर्घटनाएं न हो सके। वही हाईवे पर जिन स्थानों पर फुटपाथ का निर्माण किया जाना है उन स्थानों का भी चयन किया जा रहा है। इस पर एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई की ओर से शिमला हाईवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों को दो स्थानों पर चिन्हित किया गया है। यह वही स्थान है जहां दुर्घटनाएं हुई हैं। इस पर अमल करते हुए धर्मपुर पीएनबी बैंक के नजदीक से पेट्रोल पंप तक सेफ्टी कोन लगाकर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाया गया है जबकि दूसरा ब्लैक स्पॉट टीटीआर है जहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस स्थान पर वाइडकट ब्रिज के बनने से चंडीगढ़ से शिमला व सोलन से चंडीगढ़ की ओर आने- जाने वाला यातायात सिंगल लाइन पर है। इस स्थान को सेफ्टी आईकॉन लगाकर सिंगल लाइन में किया गया है। कंपनी के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ब्लैक स्पॉट को और स्थानों पर भी चिन्हित किया जा रहा है जबकि पुरानी सड़क पर चल रही मुरम्मत प्रगति है।