October 10, 2024

भंजाल में आगजनी से 05 झुग्गियां जलकर राख

सुशील कालिया ने बंधाया पीड़ितों को ढांढस

दौलतपुर चौक, 23 अप्रैल :(संजीव डोगरा) घनारी तहसील के अंतर्गत लोअर भंजाल गाँव में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 5 झुग्गिया जलकर राख हो गई । पंचायत प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वीरवार सुबह करीब 5 बजे झुग्गियों में अचानक लगी भड़क गई। आग लगने से रामकरण साहनी , शंकर साहनी ,रामविलास, सौरभ , अजय सभी वासी दरभंगा बिहार की 5 झुग्गिया जलकर राख हो गई। आग बुझाते हुए शंकर साहनी को मामूली चोटे भी आई है। पीड़ित प्रवासी मजदूरों को ढांडस देने के लिए भंजाल जिप वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सुशील कालिया अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से बात करके नुकसान के बारे जाना व प्रशासन से तुरंत पीड़ितों को फौरी सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। इससे पहले दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुँच कर समीप ही गेहूं की खड़ी फसल व अन्य झुग्गियों को आग में चपेट में आने से बचा लिया। पटवारी केशव जरियाल के मुताविक आग लगने से प्रवासी मजदूरों का करीब एक लाख रुपयों की संपति के नुक्सान का आकलन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *