IPL में आज KKR vs RCB
1 min readइंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच कोलकाता में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह KKR का होम ग्राउंड है। कोलकाता टीम 2019 के बाद पहली बार यहां खेलेगी। पिछले साल नॉकआउट मुकाबले यहां खेले गए थे, लेकिन इससे पहले ही KKR लीग से बाहर हो गई थी।
वहीं KKR और RCB पिछले साल लीग स्टेज में आमने-सामने हुए थे, जिसमें RCB को जीत मिली थी।
पंजाब ने कोलकाता को घरेलू मैदान पर हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स ने डकवर्थ-लुइस मैथड के अनुसार 7 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन और टिम साउदी हो सकते हैं। इनके अलावा शार्दूल ठाकुर, नीतीश राणा, और वेंकटेश अय्यर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। पिच्छले मैच में दोनो ने हाफ सेंचुरी लगाई थी या मुंबई को 8 विकेट से हराया था।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बैटिंग के लिए बहुत अच्छी है। इसे ग्राउंड पर हमेशा हाई स्कोर मैच होता है। ईडन गार्डन में कुल 77 आईपीएल मैच खेले गए। जिसमें से 45 बार चेज करने वाली टीम, जबकि 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और एक मैच नो रिजल्टिंग।
यहां हाईस्कोर 232 रन है, जिसे घरेलू टीम कोलकाता ने 2019 में बनाया था। यहां सबसे कम स्कोर 49 रन है, जो बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
मौसम की स्थिति मैच के दिन कोलकाता का मौसम गर्म रहने की उम्मीद हैं। कोलकाता में गुरुवार का टेम्परेचर 37 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की संभावना नहीं के बराबर है ।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, डेविड विसे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, डेविड विली।