September 8, 2024

CSK और MI आमने सामने

1 min read

आज का मुकाबला टूर्नामेंट के इतिहास की 2 सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा होगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

CSK इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसे पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ को टीम ने हराया था।

मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सिसंडा मगाला और ड्वेन प्रीटोरियस में से हो सकते हैं। इनके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड और रवींद्र जडेजा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

MIका यह दुसरा मुकाबला होगा। MIआपकी पहली जीत की तलाश में रहेगी । टीम को पहले मैच में बेंगलुरु से हार मिली थी। तब रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन बेंगलुरु की हाई स्कोरिंग पिच पर फ्लॉप हो गए थे।

चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर हो सकते हैं। इनके अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला/ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, पीयूष चावला।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋतिक शौकीन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *