मोहम्मद शमी ने मोईन अली को बोल्ड किया और उधर विराट ने हिटमैन को गले लगा लिया
1 min read
इधर मोहम्मद शमी ने मोईन अली को बोल्ड किया और उधर विराट ने हिटमैन को गले से लगा लिया। दोनों को इस तरह देखकर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल भर आया। जो लोग विराट और रोहित के बीच झगड़े की अफवाह फैलाते हैं, इस एक लमहे ने उनका बेड़ा गर्ग कर दिया। लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली मिलकर छठे विकेट के लिए 47 गेंद पर 21 रन जोड़ चुके थे।
भारतीय टीम साझेदारी तोड़ने की हर संभव कोशिश कर रही थी। मोहम्मद शमी ने 24वें ओवर की पहली गेंद फुलर लेंथ अराउंड ऑफ स्टंप डाली। उन्होंने मोईन अली को ड्राइव करने के लिए मजबूर किया। मोईन ने बगैर किसी फीट मूवमेंट के ड्राइव करने का प्रयास किया और बल्ले का बाहरी किनारा विकेटकीपर के दस्तानों में दे दिया।
मोईन अली 15 रन बनाकर आउट हुए और 230 के लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड को 81 पर छठा झटका लग गया। इसी वक्त रोहित शर्मा दौड़ते हुए विराट की तरफ गए और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया। भारत के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों का याराना देखकर हर क्रिकेट फैन का दिल मुस्कुरा उठा।