September 8, 2024

मुख्यमंत्री ने परविन्दर को और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने हरविन्दर को सौंपा नियुक्ति पत्र  

1 min read

शिवालिक पत्रिका,चंडीगढ़, पंजाब सरकार द्वारा बेरोजग़ार नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देने की मुहिम परविन्दर कौर के परिवार के लिए बड़ी खुशी लेकर आई है। बताने योग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा परविन्दर कौर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। यह परिवार के लिए दोहरी खुशी की बात है क्योंकि परविन्दर कौर के साथ ही उसके भाई हरविन्दर सिंह की भी तकनीकी शिक्षा विभाग में क्लर्क के तौर पर चयन हुआ है। संगरूर जिले के गाँव सतौज के रहने वाले, दोनों बहन-भाई राज्य भर के नौजवानों को नौकरियाँ देने के अपने वायदे को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। हरविन्दर सिंह को कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। हरविन्दर ने खुश होते हुए कहा कि पंजाब में रहने और सेवा करने की हमारी इच्छाएं पूरी हुई हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने खाली पदों को भरने के लिए अपनी कोशिश जारी रखी हुई है, जिसके नतीजे के तौर पर हम दोनों को नौकरियाँ मिली हैं। हरविन्दर ने कहा कि अब उसकी बहन विदेश नहीं जायेगी, क्योंकि उसके आईलैट्स में छह बैंड आए हुए हैं और वह राज्य में बेरोजग़ारी को देखते हुए विदेश जाने की योजना बना रही थी। उसने आगे कहा कि पंजाब सरकार द्वारा समय पर भरे गए इन पदों से जहाँ एक ओर नौजवान और उनके परिवार यहीं रहेंगे, वहीं इससे यहाँ के कौशल के विदेशों में जाने की समस्या भी दूर होगी। उसने आगे कि ही इससे पहले वह दोनों पटवारी की भर्ती की लिखित परीक्षाओं में 1.5 अंक कम होने के कारण पटवारी के तौर पर नियुक्ति की सूची में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद दोनों ने आई.टी. क्लर्कों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूरी कोशिश की और इसमें सफल रहे। अब उनकी नियुक्ति तकनीकी शिक्षा विभाग में क्लर्क के तौर पर हुई है। हरविन्दर ने बताया कि वह दो भाई और एक बहन समेत तीन बहन-भाई हैं। उसका छोटे भाई अपनी सीनियर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय हवाई सेना में एयरमैन के तौर पर भर्ती हुआ जो अब पदौन्नत होकर कॉर्पोरल के रैंक पर सेवाएं निभा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने 13 महीनों के कार्यकाल के दौरान 29,000 नौजवानों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *