जोडबड़ में एक बार फिर दिन दहाड़े में चोरों ने लगाई सेंध
गगरेट/सुखविंदर/,6 अप्रैल/ जिला ऊना में चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हर दिन चोर किसी घर या दुकानों में सेंध लगा रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि चोर वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस को पता भी नहीं चलता। पुलिस प्रशासन द्वारा लाखों रुपया खर्च कर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी सवालिया निशान को दर्शाते नजर आ रहे हैं और दिन प्रतिदिन बढ़ती चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवालिया निशाना लगा रहे हैं। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं में खास बात यह है कि ज्यादातर घटनाओं में एक खास तरीके से खिड़की की ग्रील उखाड़कर या काटकर ही वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इससे आंशका है कि क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। बीते दिनों बहड़ाला, चिंतपूर्णी क्षेत्र के नजदीकी कालू दी बड़, शीतला माता मंदिर के पास भी चोरी, घनारी व दियोली गांव में सोलर लाइटों की चोरी व जोह में हुई चोरी और लूटपाट की बड़ी वारदातों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं अब चोरों ने एक बार फिर जोडबड़ में करतार सिंह, जो फर्नीचर का काम करता है, उसकी दुकान में सेंध लगाकर लगभग 25 हजार रुपए का सामान चुरा कर ले गए हैं। पुलिस के लिए चोरी की घटनाओं को सुलझाना चुनौती बना हुआ है।