January 21, 2025

सुशील कालिया भाजपा से लड़ेंगे भंजाल जिला परिषद चुनाव

गगरेट /सुखविंदर /6अप्रैल/ गगरेट क्षेत्र के भंजाल जिला परिषद वार्ड पर भाजपा की ओर से पूर्व परिषद सदस्य सुशील कालिया को प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है। वही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करके अटकलों पर विराम लगा दिया है वहीं कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोलें है जिससे अभी तक चुनावी हवाएं जोर पकड़ती नहीं दिखी हैं। भाजपा सुशील कालिया को उतारकर जहां अपनी जीत को पक्का मान कर चली है वही सुशील के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद दौलतपुर बाजार में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे ।