रिक्शा चालक ने जीता बैसाखी बंपर
शिवालिक पत्रिका, पंजाब के मोगा जिला स्थित लोहगढ़ निवासी देव सिंह ने ढाई करोड रुपए के वैशाखी बंपर का प्रथम पुरस्कार जीत लिया है। कच्चे मकान में रहने वाले व बेहद गरीबी की हालत में जीवन यापन करने वाले पेशे से रिक्शा चालक देव सिंह के पास कोई मोबाइल फोन भी नही है। करोड़पति बने देव सिंह अब मोबाइल फोन भी लेंगे व बैंक में भी खाता खुलवाएंगे। देव सिंह पिछले 40 सालों से बंपर स्पेशल लॉटरी की टिकट लेता आ रहा है और उसकी कभी भी लॉटरी नहीं निकली है। लेकिन इस बार लॉटरी के रूप में उसे ढाई करोड का प्रथम पुरस्कार निकला है जिसे वह अपने ईश्वर के प्रति विश्वास व प्रकृति के प्रति प्रेम का फल मान रहा है। लॉटरी निकलने के बाद देव सिंह की किस्मत अब बदल चुकी है व वह करोड़पति बन चुका है।