February 18, 2025

प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा सेवानिवृत्त

दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)

रावमापा जोह में प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा की सेवानिवृति के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने की। माँ सरस्वती के चरणों मे नमन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा को पुष्पगुच्छ, पगड़ी एवम स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया,ततपश्चात एक अध्यापक एवम एक प्रशासक के रूप में उनकी सेवाओ को सराहा गया।गौर रहे कि प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा 33 साल 11 महीने एवम 14 दिन के सेवाकाल के वाद सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर गायत्री देवी,तृप्ता शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सरिता रानी,मोनिका, रविन्द्र कुमार,अशोक कुमार,सतीश कालिया,रणजोध सिंह,राकेश कुमार,अजय कुमार,इंदु,अमन शारदा,आरती,संजय शारदा,संजीव शर्मा,पंकज,राजेश ठाकुर,सुरजीत सिंह,जीवन लता,पूनम,गुरदेई,मुकेश इत्यादि उपस्थित रहे।