नंगल अनाज मंडी में सुचारू फसल खरीद, उठान व भुगतान की हुई व्यवस्था:मनीषा राणा
1 min readएसडीएम ने अनाज मंडी में गेहूं की खरीद, वितरण व भुगतान की की गई व्यवस्था का जायजा लिया
सरकारी निर्देशानुसार किसानों के लिए की गई सुचारू
सचिन सोनी , नंगल , पंजाब सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में फसल खरीद, उठान और भुगतान की सुचारू व्यवस्था की है। नंगल अनाज मंडी में चल रही खरीद के संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीषा राणा ने अधिकारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि नंगल अनाज मंडी में किसानों, मजदूरों व आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के तहत सभी 12 अनाज मंडियों में सुचारू व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार, अपनाए गए मानकों के अनुसार खरीद चल रही है। भुगतान में कोई दिक्कत नहीं है और भुगतान भी समय पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने अनाज मंडियों का दौरा किया है, अन्य अधिकारी भी लगातार दौरा कर रहे हैं। सुपुर्दगी के साथ ही विशेष छापामारी वाहनों के माध्यम से उठाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडियों में काम करने वाले मजदूर श्रमिकों की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। सभी बाजारों में तिरपाल, पेयजल, साफ-सफाई, रोशनी, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वे फसल अवशेषों को खेतों में ही मिला दें ताकि पर्यावरण को जल प्रदूषण से बचाया जा सके।