September 18, 2024

पंडोगा-चंडीगढ़ नई बस सेवा का हुआ शुभारंभ

1 min read

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऊना , उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा में चंडीगढ़ के लिए चलने वाली नई बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पंडोगा-हरोली-चंडीगढ़ बस सेवा सुबह 4ः45 पंडोगा से चलेगी और ट्रिप्पल आईटी सलोह, लाॅ कालेज बढ़ेड़ा, हरोली, टाहलीवाल, अजौली से होते हुए वाया श्री आनंदपुर साहिब चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस अवसर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब के होशियारपुर से सटा पंडोगा जिला का सीमावर्ती गांव है। पंडोगा निवासियांे सहित आसपास के ग्रामीणों तथा ट्रिप्पल आईटी सलोह में शिक्षा ग्रहण करने रहे विद्यार्थियों की चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरु करने की लंबे अरसे से मांग चल रही थी। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरु होने से जहां एक ओर इन विद्यार्थियों को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में उपचार के लिए जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का विस्तारीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पंडोगा-पंजावर सड़क को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। पंडोगा और पंजावर को जोड़ने वाली यह क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क है। सड़क का बेहतरीन रुप से सुधारीकरण करके इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म स्थलों पर श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थ आ-जा सकेें। इसी दिशा में ईसपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दमामिया में भी सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईसपुर से दमामिया के लिए शीघ्र ही सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए विधायक प्राथमिकता के तहत 7 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा सलोह से भदसाली तथा हरोली से कर्मपुर सडकों का भी निर्माण किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली-रामपुर पुल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस पुल पर सोलर लाईट्स स्थापित कर दी गई हैं। पर्यटकों व आगंतुकों की सुविधा के लिए यहां रेन शैल्टर, फूड कोर्ट और सैल्फी प्वाईंट बनाया जाएगा। इसके अलावा पुल के समीप स्टेडियम के निर्माण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं ताकि यहां आने वाले बच्चे, युवा व अन्य लोगों को शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए सैर करने के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए उचित स्थान मिल सके। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को पेयजल की सुचारु और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 के लिए विधायक प्राथमिकता के तहत 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत लगभग 12 ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा तथा जल्दी ही पूबोवाल में इसकी आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा बीटन और हीरानगर में पानी की समस्या को देखते हुए जल भंडारण टैंक मंजूर कर दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र के विकास व विस्तारीकरण के लिए उच्चस्तर पर अधिकारियों के साथ चर्चा करके इंडस्ट्रियल ऐरिया के विकास को गति प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि हरोली विस में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क सहित मंदिरों व पानी सहित अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार के साथ चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, आरएम एचआरटीसी सुरेश धीमान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *