भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन सीईई परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक
1 min readशिवालिक पत्रिका, मंडी , निदेशक भर्ती,सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एएसनाथ ने सूचित किया है कि वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सीईई2023) 17 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जे.आई.ए.) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अपने प्रवेश पत्र को वेबसाइट पर लाॅग इन करके अपना जेआइए रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र में ही परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय अंकित किया गया है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने उपयुक्त दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पूर्व पहुंचना होगा।