चंबा में राष्ट्र स्तरीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए कार्यशाला आयोजित
शिवालिक पत्रिका, चंबा
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास एवं सहयोग कार्यालय चंबाघाट सोलन ने एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आकांक्षी जिला चंबा में आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए होटल आशियाना में राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं जैसे उद्यम पंजीकरण, लोक उपापण नीति, बौद्धिक संपदा अधिकार, विपणन सहायक योजना, एमएसईएफसी सहयोग एवं अन्य योजनाओं तथा इनके लाभ बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से आए प्रतिनिधियों ने अपने विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार से जुडे प्रौद्योगिक केंद्र बद्दी,सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बद्दी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड से आए विभिन्न विभागीय अधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी के साथ विभिन्न योजनाओं के विषय में उद्यमियों को जेंम,नवीन तकनीक, पैकिंग, विपणन आदि विषयों पर जानकारी दी साथ ही उक्त विषयों से संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम विकास एवं सहयोग कार्यालय चंबाघाट सोलन के सहायक निदेशक शैलेष सिंह ने बताया कि उद्यमियों के लिए आकांक्षी जिला चंबा में इस तरह की राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला पहली बार आयोजित की गई। इस नि:शुल्क कार्यशाला में जिला के विभिन्न उद्यमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक अमित पटेल, डीजीएम टेक्नोलॉजी सेंटर बद्दी, उपनिदेशक सुमित शर्मा, शाखा प्रबंधक एनएसआईएल, महाप्रबंधक उद्योग विभाग चंद्रभूषण, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, निदेशक पावर ग्रिड व जिला बैंक प्रबंधक एलडीएम ध्यान चंद चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।