स्कूली बच्चों ने बस सारथी को दी भावभीनी विदाई
नवीन, मैहतपुर, स्वदेश मेमोरियल विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल खेड़ा के प्रांगण में आज एक बहुत ही भावनात्मक पल देखने को मिले जब स्कूल बस के सारथी कपिल देव बाली अपनी सेवाएं लंबे समय तक प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने जा रहे थे। स्कूल के बच्चे जो उनके वाहन में रोज आते जाते थे उन्होंने कपिल देव को भावभीनी विदाई दी। बच्चों ने कपिल देव का आभार व्यक्त किया व कहा कि वे इतने लंबे समय तक उनकी सुरक्षा और निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद करेंगे। कपिल देव ने इस क्षण पर भावुक होते हुए बच्चों का और स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गण जिनमें सुनीता, साक्षी, शिवानी, श्रुति, मधु, शिल्पा, रितु सोनिया, काजल, रीना, श्याम मुरारी और यशपाल उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशक अजीत वत्स ने स्कूल प्रबंधन की ओर से कपिल देव बाली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।