थप्पड़ कांड के बाद बोली कंगना- उसने मुझे पहले गालियां दी और फिर मेरे फेस पर हिट किया

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के बाद उनका रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया और शुभचिंतकों के फोन कॉल्स आ रहे हैं, आई एम सेफ।
कंगना ने कहा कि आज चंडीगढ़ में जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ। मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी जो सीआईएसएफ जवान थी। उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया। हालांकि मै सेफ हूं। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ तो वहां सीआईएसएफ की महिला जवान ने मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगी। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फार्मर प्रोटेस्ट को प्रमोट करती हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा ये कहना है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद जो बढ़ रहा है वो कैसे हैंडल होगा।
इस घटना के बाद कंगना रनौत अपनी निर्धारित फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।