April 24, 2025

जालंधर के कांग्रेसी नेता के बेटे की कनाडा में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

जालंधर – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजमेर सिंह खैहरा के बेटे की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह जालंधर के मलसियां गांव का रहने वाला था। मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मृतर नौजवान के परिवारिक मैंबर ने बताया कि जसमेर सिंह का बीते दिन सरी में एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी बच्चों के साथ भारत आई हुईं थी। जब वह कनाडा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद वह दिल्ली से घर लौट आईं। दुखद समाचार मिलने के बाद मृतक के रिश्तेदार विधायक लाडी शेरोवालियां भी परिवार के साथ दुख बांटने के लिए उनके घर पहुंचे। फिलहाल मृतक जसमेर की मौत के बाद परिवार ने कनाडा से शव मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।