September 18, 2024

लोगों के लिए खुला चंबा का ऐतिहासिक चौगान

1 min read

ज़िला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने जारी किए आदेश

शिवालिक पत्रिका, चंबा, 20 अप्रैल

ज़िला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान को जनमानस की सुविधा के लिए खोलने के आदेश जारी किए हैं । जारी आदेश में कहा गया है कि 15 अप्रैल से चौगान नंबर 1 को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है । लोग अब इस मैदान में घूमने-फिरने, सुबह शाम की सैर और बैठने का आनंद ले सकेंगे । यहां खास बात यह है कि चंबा के इस ऐतिहासिक चौगान को सौंदर्यकरण एवं रखरखाव कार्यों के लिए नवंबर माह के दौरान लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाता है । चौगान की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस दौरान में खाली स्थानों में दूब घास (Cynodon dactylon) लगाने के साथ अवांछित घास को हटाने व सौंदर्य करण से संबंधित कार्य किए जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *