16 अप्रैल से चंबा प्रवास पर होंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल
शिवालिक पत्रिका, चंबा 13 अप्रैल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल 16 अप्रैल से दो दिवसीय चंबा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री 16 अप्रैल दोपहर को चंबा पहुंचेंगे उसके उपरांत पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा का दौरा करने के साथ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल 11:00 बजे बनीखेत में बट प्राइवेट आईटीआई बौंखरीमोड़ का दौरा करने के उपरांत शिमला के लिए रवाना होंगे।