October 10, 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और एनएचपीसी अधिकारियों के साथ की संयुक्त बैठक

ग्राम पंचायत समलेऊ में सुनी लोगों की समस्याएं

शिवालिक पत्रिका, चंबा 13 अप्रैल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज स्थानीय आम जनमानस की समस्याओं को हल करने के लिए समलेऊ स्थित एनएचपीसी विश्राम गृह में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ आयोजित संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर चर्चा के दौरान एनएचपीसी प्रबंधन को विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के आसपास के क्षेत्रों में लोगों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और भटियात विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है । इस दौरान कुलदीप सिंह पठानिया ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। विभिन्न पंचायतों के आए प्रतिनिधिमंडलों ने इस दौरान अपनी समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सभी समस्याओं के जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया। गत दिनों खैरी में 15 वर्षीय युवक की क्रिकेट खेलते समय रावी नदी में गिर जाने की दुर्घटना से हुई दुःखद मृत्यु पर विधानसभा अध्यक्ष ने युवक के पिता से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की । उन्होंने एनएचपीसी प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृति ना हो । इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन,पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी अशोक कुमार, महाप्रबंधक सुप्रकाश अधिकारी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हेमंत पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन और स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *