स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने पर वित्त वर्ष 2023-24 में 3 हजार 139 करोड़ का बजटीय प्रावधान
1 min readक्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़
शिवालिक पत्रिका, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, व सड़क क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा वर्ष 2023- 24 के बजट में स्वास्थ्य के लिए 3 हजार 139 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया हैं। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन, व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू स्थित अटल सदन में स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर द्वार के निकट विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान विकसित करने का निर्णय लिया है। इन स्वास्थ्य संस्थान में विभिन्न विशेषज्ञों और अन्य स्टाफ सहित 134 तरह की लेबोरेटरी जांच सुविधाएं तथा आवश्यकतानुसार लेटेस्ट स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी की एमआर आई ,सीटी स्कैन ,अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ताकि स्थानीय निवासियों की जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेजों पर निर्भरता कम हो सके तथा उन्हें घर द्वार के निकट विशेषज्ञ व अति आधुनिक सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कारपोरेशन का गठन करने जा रही है ताकि विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के लिए आवश्यक दवाइयां , आधुनिकतम मशीनरी एवं उपकरण की खरीद उचित मूल्य पर की जा सके साथ ही समय पर उनकी आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को विश्वस्तरीय चिकित्सा तकनीक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति प्रयासरत है जिसके तहत प्रथम चरण में मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए 100 करोड रुपए की राशि का बजट प्रावधान किया गया है