एबीवीपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
अजय कुमार, बंगाणा, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बंगाणा द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 23 मार्च शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, के सहयोग से करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विद्यार्थी के वरिष्ठ कार्यकर्ता समाजसेवी अजय ठाकुर, बजरंग दल के संयोजक राजकुमार मनकोटिया रहे व कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर व सहमंत्री अभय राणा रहे। इसके तहत बंगाणा महाविद्याल के छात्र छात्राओं , स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने शिविर में रक्तदान किया। यह रक्तदान सुबह 10:30 से शाम 3 बजे तक चला। इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थी परिषद के जिला एस एफ डी जिला संयोजक अक्षय शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहीदों के सम्मान हर वर्ष रक्तदान शिविर करवाती आ रही है अतः जैसा कि उन्हें ज्ञात है कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने देशभक्ति और देश प्रेम को अपने प्राणों से अधिक महत्व दिया और अपने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यार्थी परिषद इकाई बंगाणा द्वारा उनकी याद में इसी उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर करवाया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कमेटी में विशेष रूप डॉ अंकिता मेडिकल आफिसर व उनके सहयोगी नीलम कुमारी सीनियर लैब टेक्निशियन, वार्ड सिस्टर सुनीता सैनी, टीम मेम्बर सतपाल, सुरिंदर सिंह उपस्थित रहे। अजय ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है। विद्यार्थी परिषद हमारे अंदर समाज हित व राष्ट्रहित का भाव जगाता है। इस तरह के शिविर में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। डॉ अंकिता ने बताया कि रक्तदान करने के लिए स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में व स्वस्थ औरतें 4 महीने में रक्तदान कर सकते हैं । राजकुमार मनकोटिया ने आह्वान किया कि रक्तदान महादान माना जाता है अतः हमें हर वर्ष रक्तदान करना चाहिए। इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थी परिषद वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकुश कुटलेडिया, अमन शर्मा इकाई बंगाणा के अध्यक्ष शुभम, इकाई सचिव तीक्ष्ण, अनिकेत, अनामिका, पल्लवी, तानिया, निखिल, लक्ष्य, अनुराग, सौरव, नितिन, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे व विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।