December 8, 2024

बिजली विभाग के खम्बे बने विज्ञापन पॉइंट्स

गगरेट, सुखविंदर, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के सप्लाई लाइनों के खम्बों पर कई निजी स्कूलों व व्यापारिक संस्थानों के विज्ञापन जहां खतरे की घण्टी कहे जा सकते हैं वहीं हैरानी की बात है कि बिजली विभाग के खम्बों पर लगाये गए इन विज्ञापनों को लेकर विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नही कर पाया है। सरकारी संपत्ति पर जिस तरह से इन विज्ञापनों को लगाने वालों के हौंसले बुलंद हैं उससे साफ होता है कि किस कदर सरकारी विभाग के बिजली के खम्बे विज्ञापन पॉन्ट्स बनकर रह गए हैं। हैरानी की बात है जब भी विभाग के लोगों से खम्बों पर लटकाए गए विज्ञापनों बारे पूछा जाता है तो उनका यही कहना होता है कि खम्बों पर विज्ञापन नहीं लटकाये जा सकते। जहां खम्बों पर विज्ञापन लटकाना जोखिमपूर्ण है उसी तरह पेड़ों के सीने में कीले लगाकर लगाए गए बोर्ड भी वन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान को दर्शाते नज़र आ रहें हैं।