हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से 22वीं आल इंडिया वाटर स्पोर्ट्स आगामी 2 से 6 मार्च तक

शिवालिक पत्रिका, हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से 22वीं आल इंडिया वाटर स्पोर्ट्स आगामी 2 से 6 मार्च तक जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत अंदरौली में हो सकती है। जल क्रीड़ा के क्षेत्र में इस स्थान को विशेषज्ञों ने बेहतर बताया है। प्रतियोगिता में 21 राज्यों और केंद्रीय पैरा मिलिट्री संगठनों के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमें रोइंग, कैनोइंग और क्याकिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। सूत्रों के अनुसार 2 मार्च को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस 3 मार्च को अपना प्रदर्शन करेगा। 6 मार्च को लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित करेंगे।