February 18, 2025

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में 2 दिवसीय सिंपोज्यिम

1 min read

शिवालिक पत्रिका, रूपनगर,  पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टैकनालोजी (पीएससीएसटी) की ओर से स्पांसर किए गए राष्ट्रीय गणित दिवस-22 के हिस्से के तौर पर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ़ साइंसज द्वारा ‘गलोबल तबदीली में गणित विषय पर दो दिवसीय सिम्पोज्यिम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने वैदिक गणित और आरटीफीशियल इंटैलीजैंस के दिलचस्प विश्यों पर अलग -अलग मुकाबलों के लिए रजिस्टर किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने मुख्य महिमान और असिस्टैंट प्रोफैसर, एन.आई.टी.टी.टी.आर. चंडीगढ़ डा. कैलाश सी लछवानी ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिरकत की। अपने संबोधन में चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने आलमी शिक्षा में आए बदलाव बारे बात की। उन्होंने प्राचीण भारतीय विज्ञानिकों द्वारा विकसित गणित के संकल्पों पर रौशनी भी डाली। वाइस चांसलर डा. परविन्दर सिंह ने भी विद्यार्थियों को अहम जानकारी दी। दिन का मुख्य आकर्षण रिसोर्स पर्सन डा. कैलाश सी लछवानी द्वारा गणित में ताज़ा रुझान विषय पर दिया गया भाषण था।