January 21, 2025

जल संरक्षण में महिलाएं अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित : डाॅ लाल सिंह

1 min read

अजय शर्मा ऊना, 2 मार्च जल संरक्षण अभियान 3 का आयोजन टाहलीवाल के योगेश्वर ट्रेनिंग संस्थान में किया गया जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने की। उप निदेशक ने बताया कि यह सप्ताह महिला दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य थीम – कैच द रेन where it fall when it fall के बारे में भी जागरूक किया गया। जल संरक्षण अभियान तीन के तहत महिलाओं को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई ताकि वह अपने आसपास के लोगों को भी जल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक कर सके। इसके साथ-साथ युवाओं को जल का संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई गई।इस दौरान वोकेशनल प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सतनाम कौर द्वारा प्रतिभागियों को महिलाओं से जुड़े अधिकार एवं जल के महत्व के बारे में बताया गया तथा प्रतिभागियों से अपील की गई कि वह जल संरक्षण करके आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाएं।इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें यूवीका ने प्रथम, शालू ने द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा नारा लेखन प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम, जसविंदर ने द्वितीय व सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में संस्थान के एमडी रवि कुमार, प्रशिक्षक स्वर्णजीत कौर, महिमा, मनीषा सहित 50 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।