श्री आनंदपुर साहिब की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है
408 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, मंडियों में जौ की कोई कमी नहीं:सचिव मंडी कमेटी
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब , पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशन में इस दौरान गेहूं की खरीद के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। रबी सीजन में अनाज मंडियों में हैं श्री आनंदपुर साहिब की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक तेज हो गई है। खरीद एजेंसियों द्वारा भी बिना किसी बाधा के खरीद की जा रही है। यह जानकारी मार्केट कमेटी के सचिव आनंदपुर साहिब सुरिंदरपाल ने अनाज मंडी अगमपुर में व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद दी। सचिव ने आगे बताया कि 12 अनाज मंडियों में अब तक कुल 408 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. फसल की आवक जारी, अब तक पंग्रेन ने 80 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 328 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री आनंदपुर साहिब मनीषा राणा भी उपार्जन व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों की फसल की खरीद और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की रोजाना मॉनिटरिंग कर किसानों की ताजा स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं।