टीसीपी कार्यालय की सफाई की निविदाएं 15 मई तक
1 min readशिवालिक पत्रिका, हमीरपुर 03 मई। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान मंडलीय नगर योजना कार्यालय भवन हमीरपुर और इसके परिसर की सफाई का कार्य आउटसोर्स आधार पर आवंटित किया जाएगा। नगर एवं ग्राम योजनाकार हमीरपुर ने इस कार्य के लिए इच्छुक फर्मों से 15 मई सुबह 11 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि निविदा से संबंधित विभिन्न शर्तों की जानकारी एवं प्रपत्र किसी भी कार्यदिवस को 100 रुपये की फीस अदा करके मंडलीय नगर योजना कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 15 मई सुबह 11 बजे तक प्राप्त सीलबंद निविदाएं उसी दिन दोपहर बाद 3 बजे खोल दी जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222639 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-