स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा नगर कौंसिल कोटकपुरा एवं हलके के विकास कार्यों की समीक्षा
1 min readकौंसिल में सीवरेज डालने के बाद सडक़ों की हालत सुधारने पर ज़ोर
शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़, 12 अप्रैल पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज नगर कौंसिल कोटकपुरा और हलके में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारियों को इन कार्यों को निर्धारित समय में मुकम्मल करने और फंड्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। पंजाब विधान सभा सचिवालय में बुलाई गई अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्पीकर स. संधवां ने कहा कि लोगों की ज़रुरी बुनियादी ढांचे और सेवाओं तक पहुँच सुनिश्वित बनाने के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में मुकम्मल किया जाए। बैठक के दौरान कोटकपुरा नगर कौंसिल में पिछले वर्ष सीवरेज डालने के बाद सडक़ों की खराब हुई हालत को सुधार कर सड़कें नए सिरे से बनाने का मुद्दा विस्तार-सहित विचारा गया। स. संधवां ने ज़ोर देकर कहा कि सडक़ों को पहल के आधार पर बनाया जाए और इस मकसद की पूर्ति के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा फंड्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए। स. संधवां ने सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों को भी हिदायत की कि वह फंड्स की उपलब्धता समेत यह भी सुनिश्चित बनाएँ कि विकास कार्यों के लिए फंड्स की कोई कमी न आए। इसी तरह पंजाब विधान सभा स्पीकर ने पंजाब वॉटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के सी.ई.ओ. मालविन्दर सिंह जग्गी को भी कहा कि नगर कौंसिल में जहाँ कहीं भी सीवरेज या वॉटर सप्लाई के पाईप डालने बाकी हैं, उस काम को पहल के आधार पर मुकम्मल किया जाए, जिससे सड़कें बनने के बाद खोदा-खुदाई से बचा जा सके। स. संधवां ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों का तुरंत नवीनीकरण के लिए कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान पंजाब वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के सी.ई.ओ.मालविन्दर सिंह जग्गी, विशेष सचिव वित्त मोहम्मद तय्यब, डायरैक्टर स्थानीय निकाय विभाग ऊमा शंकर गुप्ता, सचिव वित्त-कम-डायरैक्टर इंस्टीट्यूशनल फाईनैंस और बैंकिंग श्रीमति गरिमा सिंह और सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।