गायक मास्टर सलीम करेंगे चिंतपूर्णी में महामाई का गुणगान
गगरेट/सुखविंदर,28 मार्च/ मंदिर न्यास चिंतपूर्णी द्वारा चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में नए बस स्टैंड पर दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 29 और 30 मार्च को होगा। इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को इस भजन संध्या को लेकर एस डी एम अंब विवेक महाजन ने मंदिर कार्यलय में बैठक की जिसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव कालिया और पूर्व प्रधान तिलक राज कालिया भी मौजूद रहे। इस बैठक में इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की बात एसडीएम की तरफ से की गई। बताते चलें कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 29 मार्च को करेंगे जबकि 30 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम का समापन करेंगे। 30 मार्च को प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम माता रानी की भेंटें गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी के साथ लाईव प्रसारण किया जाएगा। वहीं एस डी एम अंब विवेक महाजन ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि मंदिर न्यास पहली बार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की पूरी संभावना है।