संस्कार आदर्श विद्यालय बंगाणा के चमकते सितारे
1 min readअजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के संस्कार आदर्श विद्यालय के 3 छात्र सैनिक स्कूल परीक्षा के एंट्रस एग्जाम में हुए पास, जानकारी देते हुए संस्कार आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य मान मुकुल मोदगिल ने बताया कि उनके विद्यालय के तीन छात्र- अरनव राणा, सोमांश शर्मा और दीशा ठाकुर ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
इस सफलता के अवसर पर प्रधानाचार्य ने परीक्षा में पास छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। साथ में स्कूल के अध्यापकों ने भी इन छात्रों की सफलता के ऊपर उनको बधाई दी व कहा कि यह स्कूल के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि स्कूल के 3 विद्यार्थी सैनिक स्कूल परीक्षा में पास हुए हैं।