नारी सशक्तिकरण के लिए लघु उद्योग भारती स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी आयोजित करेगी: सीमा धूमल

जालंधर : लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल के मार्गदर्शन में आगामी नवम्बर में आयोजित किए जा रहे उद्यमी सम्मेलन व स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी की आयोजन समिति की बैठक लघु उद्योग भारती महिला इकाई की महासचिव सीमा धूमल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदर्शन की योजनाकार आरती कपूर, डेरा बस्सी की संयोजक मोना मोंगिया, जालंधर केंद्रीय की उपाध्यक्ष श्वेता हांडा, सचिव रूही बुद्धिराजा, सरोज ठाकुर, जालंधर केंद्रीय की महासचिव आरती सचदेवा, जालंधर उत्तरी की सह संयोजक पल्लवी ठाकुर , रश्मि कौर अन्य ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाई। उक्त टीम ने स्थानीय विरसा विहार स्थित प्रसिद्ध भगड़ा, नाट्य रंगकर्मी व पंजाबी संस्कृति विषयक विभिन्न पुस्तकों के लेखक 80 वर्षीय चन्नी ताकुलिया की आर्ट गैलरी का भी दौरा किया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव प्रदीप मोंगिया, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने आयोजन समिति का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इसके लिए अपने सदस्य यूनिटों के साथ साथ प्रसिद्ध शिल्पकार, कुटीर व लघु उद्यमियों से संपर्क अभियान को और अधिक तेज किया जाए, ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ ले सके। इस दौरान स्थानीय ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के गठन संबंधी भी विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान चन्नी ताकुलिया द्वारा रचित पुस्तिका ‘पैंती’ भी समिति सदस्यों को भेट की गई। इस अवसर पर पत्रकार और निर्देशक देसी झरोखा चिराग शर्मा, विक्रम कुमार व अन्य गणमान्य ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।