29 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित
1 min readशिवालिक पत्रिका, मंडी, 29 अप्रैल, 2023 को 33 केवी सब स्टेशन बिजणी में जरूरी मरम्मत की जाएगी, जिस कारण विद्युत उपमंडल कटौला के तहत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल कटौला हंस राज ने देते हुए बताया कि मरम्मत के कारण 29 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपमंडल के तहत आने वाले कटौला, बथेरी, बागी, आईआईटी कमांद, कटिंडी तथा साथ लगते क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी । मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।