June 25, 2025

गरीबों को बांटे 100-100 गज के प्लाट के कब्जा पत्र

1 min read

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं मुख्य अतिथि डॉ बनवारी लाल ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के झज्जर व रेवाड़ी जिले के 802 लाभार्थियों को प्रदान किए कब्जा पत्र

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज आडोटोरियम में आयोजित कलस्टर स्तरीय कार्यक्रम में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अलाट 100-100 गज के प्लाटों के कब्जा पत्र प्रदान किये। इनमें झज्जर जिला के 737 और रेवाड़ी जिला के 65 लाभार्थी भी शामिल रहे। इससे पहले सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को वेबकास्टिंग से संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इससे पूर्व उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्य अतिथि डॉक्टर बनवारी लाल का स्वागत करते हुए जिला में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।