स्वर्गीय पुनीत ठाकुर की याद में बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन
गगरेट/सुखविंदर/17अप्रैल/ अंब उपमंडल के अधीन पड़ते गांव तलमेहड़ा में स्वर्गीय पुनीत ठाकुर की याद में तीसरा बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय पुनीत ठाकुर स्वयं एक बालीबाल प्लेयर था। परन्तु किसी गंभीर बीमारी के चलते उसका आकस्मिक निधन हो गया था। स्वर्गीय पुनीत ठाकुर की याद में उसके दोस्तों द्वारा तीसरा बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। तलमेहड़ा गांव के युवाओं साहिल शर्मा और बंटी शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर अपने जीवन को बर्बाद कर रही है। युवाओं की खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत स्तर पर ऐसे टूर्नामेंट करवाए जाने चाहिए जिससे युवा वर्ग नशे जैसी कुरीतियों से दूर रह सकें।साहिल शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी टीमें भाग ले सकती है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15,000 रूपए से नवाजा जाएगा और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 11,000 रूपए इनाम दिया जाएगा। बेस्ट प्लेयर को 1100 रूपए का इनाम दिया जाएगा। यह जानकारी स्वर्गीय पुनीत ठाकुर के दोस्तों साहिल शर्मा , बंटी शर्मा, अंकुश एम एल ए और सौरभ ठाकुर ने दी।