October 15, 2024

एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित,

1 min read

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से कराया अवगत

अजय कुमार, बंगाणा,

उपमंडल बंगाणा की खरयालता पंचायत के गांव रौणखर में शुक्रवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । दत्तो पंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक जगदीप सिंह ने इस अवसर पर गांव के लोगों को केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। श्रमिक शिक्षा बोर्ड के फैसिलटेटर व मुच्छाली पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।मुख्य संचालक जगदीप सिंह व अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों ने केंद्र एवम् राज्य सरकार की भलाई से संबंधित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल योजना, सुकन्या समृद्धि बचत खाता योजना, फसल बीमा योजना, श्रमयोगी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं को साझा किया।

जागरूकता शिविर में करीब 100 महिलाओं एवं पुरषों ने हिस्सा लिया। स्थानीय उप प्रधान अशोक कुमार ने केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड से आए हुए निदेशक का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो जानकारी प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी है सभी लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएं। वे अपने प्रयासों से भी सरकार की सभी योजनाओं को वार्ड स्तर पर साझा करेंगे l ताकि लोग उनका लाभ ले सकें। इस मौके पर प्रदीप कुमार, मोहित , रीना, प्रोमिला, शशि, कंचन, अमीषा, रेणु ,अंजना, वार्ड सदस्या आशा देवी, मोनिका देवी, रीना, बलवीर चंचला पूजा, निशा, मीना कुमारी, सुषमा देवी व कई अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *