October 15, 2024

लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए घरों के पास लगा रहे हैं जनमत शिविर:मनीषा राणा

1 min read

जनसुनवी कैंप में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे जरूरतमंद:अनमजोत कौर

राज घई, कीरतपुर साहिब, नारद, बरूवाल व माझेर की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों ने पंचायत घर में शिविर लगाया। जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं/समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी है, आमजन ऐसे शिविरों का लाभ उठाएं। मनीषा राणा, आईएएस अनुविभागीय दंडाधिकारी आनंदपुर साहिब ने नादर के पंचायत घर में आयोजित जनसुनवाई शिविर के अवसर पर नारद, ब्रुवाल और माझेर के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग आमतौर पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला कार्यालयों में जाने से चूक जाते हैं, इसलिए उपायुक्त रूपनगर डॉ. प्रीति यादव आईएएस ने पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं, जिसके अनुसार विभिन्न गांवों में इस तरह की कैप लगाने का प्रयास किया गया है। यह शिविर अनुमंडल स्तर पर लगातार हो रहे हैं, जिला अधिकारी उप जन सुनवाई कैप में जिला कार्यालयों से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए पहुंच रहे हैं, जहां उनके विभाग द्वारा आम जनता के साथ पूरी जानकारी साझा की जा रही है। विभाग पीसीएस मुख्यमंत्री की फील्ड ऑफिसर असिस्टेंट कमिश्नर जनरल अनामजोत कौर ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई बार आम लोग और जरूरतमंद पंजाब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए पंजाब सरकार ने ऐसे कैंपों के माध्यम से यह प्रयास किया है कि विभिन्न विभाग ऐसी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएं और उनका लाभ लेने की प्रक्रिया को सुगम बनाएं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में लोगों द्वारा बताई जा रही समस्याओं/शिकायतों एवं समस्याओं का व्यवस्थित तरीके से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और प्रशासन अपनी योजना का लाभ साफ-सुथरे ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला पदाधिकारियों ने चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस अवसर पर नारद, बृवाल व माझेर के लोगों ने सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी, राशन कार्ड, पेंशन, बिजली आपूर्ति, लाचार पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान, स्कूल की अधोसंरचना में सुधार, यातायात एवं यातायात का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *