बंगाणा ब्लॉक में पंहुचा मक्की और चरी का बीज
अजय कुमार, बंगाणा ब्लॉक में मक्की और चरी का बीज सभी कृषि केंद्रों में पहुंच गया है। यह जानकारी कृषि विभाग के विषय बाद विशेषज्ञ डॉ सतपाल धीमान ने दी है। उन्होंने बताया कि किसान भाई मक्की 360 रूपये और चरी का बीज 210 रूपये में अनुदान पर खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी किसानों को अनुदान पर केवल 5 किलो बीज ही मिल सकता है बाकी बीज किसानों को पूरी कीमत पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसान भाई अपना आधार कार्ड साथ लेकर ही आएं। उन्होंने बताया कि इस बार विभाग के पास मोटे अनाज जैसे कि रागी, बाजरा, ज्वार का बीज भी अनुदान पर उपलब्ध है।