September 18, 2024

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 6 साथियों सहित गिरफ्तार

शिवालिक पत्रिका, चण्डीगढ़ पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह व उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हुए हमले से जुड़े मामले में की गई है। गिरफ्तारी के वक्त अमृतपाल सिंह व उसके साथी मोगा की ओर जा रहे थे। पंजाब पुलिस ने इनके काफिले को घेरने के लिए 100 गाड़ियां से पीछा किया व अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल सेवाएं रविवार दोपहर 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है। बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 केस दर्ज है जिनमें 2 मामले अमृतसर जिला के अजनाला थाने में है।
अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला किया था। आज दोपहर लगभग 1:00 बजे जैसे ही अमृतपाल का काफिला जालंधर के मेहतपुर कस्बे के नजदीक पहुंचा तो पुलिस ने घेरा डालकर काफिले के आगे की दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का घेरा देखते ही अमृतपाल की गाड़ी को उसका ड्राइवर भगाकर लिंक रोड की तरफ से ले गया लेकिन पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। अमृतपाल के समर्थक अब सोशल मीडिया पर लोगों व अपने समर्थकों से इकट्ठा होने की अपील कर रहे हैं। मामले को देखते हुए पंजाब के कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *