September 18, 2024

प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है :उप मुख्यमंत्री

1 min read

गगरेट/सुखविंदर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर भदसाली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि देश एवं संविधान का होना बहुत जरूरी है, इसी उद्देश्य से आज हम भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर यहां एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए जीवन भर कार्य किया था। हम सभी को उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिन देश प्रदेश में ही नही अपितु पूरे विश्व में बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर को याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार 5 बार विधायक बना कर हरोली विधानसभा की जनता ने विधानसभा में पहुंचाया है और हर बार के चुनाव में जीत का आंकड़ा भी बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है ताकि यहां के लोगो को हर प्रकार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची पर रोक लगाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के लोगों से किए गए वायदों एवं दी जाने वाली गारंटियों के प्रति हम वचनबद्ध है समय रहते सभी वायदों को पूर्ण किया जाएगा जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब नौकरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएंगी ताकि आवेदनकर्ताओं का मेरिट के आधार पर चयन हो सके। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में इसी वित्तीय वर्ष में 5000 नौकरियां भरी जाएंगी, इसी तर्ज पर यह आंकड़ा 5 साल में 25000 पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आगमी 5 वर्षों के भीतर हरोली विधासभा निर्वाचन क्षेत्र को देश का प्रथम शत-प्रतिशत पानी उपलब्धता वाला विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा, जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नल एवं हर खेत तक जल पहुंचने की दृष्टि से कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विधायक प्राथमिकता से 12 ट्यूबबेल का निर्माण कार्य लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से आरंभ किया जा चुका है जिसको आगामी 4 महीने के भीतर पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सब को पानी संरक्षण के लिए भी उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में पानी की कमी न हो। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकासात्मक कार्य सरकार बनने के कुछ ही दिनों में शुरू किए जा चुके है, जिस से यहां के लोगो को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे लंबा हरोली रामपुर पुल में रंग-रोगन एवं लाइट्स लगाने के उपरांत अब पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए वहां पर दोनो तरफ प्याऊ, सेल्फी प्वाइंट, वर्षा शालिका एवं फूड जंक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है ताकि यहां पर आने वाले लोगो को इसका लाभ हो सके। इसी तर्ज पर अब संतोषगढ़ पुल पर भी लाइट्स लगाई गई है। उन्होंने बताया कि घालुवाल चैक पर सेना के शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक सेना टैंक को स्थापित किया गया है जिससे चैक की शोभा और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि लोगो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हम वचनबद्ध है। हरोली महाविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य अगले वर्ष तक पूर्ण किया जायेगा। हरोली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षण संस्थान मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर मंदिर के विकास एवं व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। माता वैष्णो देवी के तर्ज पर माता चिंतपूर्णी मंदिर का विकास किया जायेगा, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही माता चिंतपूर्णी मंदिर से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा भी आरंभ की जाएंगी जिस से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने की सुविधा उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में इसपुर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर निर्माण का कार्य लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। जिस से यहां पर भव्य मंदिर तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दमामियाँ मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 8 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। मंदिर के लिए पर्याप्त बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरोली को स्वच्छ एवं सुंदर विधानसभा बनाकर आगे बढ़ेंगे। वही हर धर्म एवं समुदाय का विकास सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर भदसाली स्कूल के 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान जन समस्याएं भी सुनी और उनका भी समाधान किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रंजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, संतोष बिट्टू, मनमोहन कटोच, धर्म सिंह, अशोक ठाकुर, एडवोकेट टोनी, सतीश बिट्टू, यशपाल जस्सा, सुनीता देवी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण व गुरू रविदास कमेटी भदसाली के प्रधान भगत राम, बलदेव सिंह व जसपाल जस्सा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *