आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 14 मार्च को
1 min read
अजय शर्मा, मैसर्ज़ एकता एन्टरप्राइज़िज गुरूग्राम द्वारा लिवगार्ड बैट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुबारिकपुर, परवाणु व सोलन हेतू कैम्पस साक्षात्कार 14 मार्च को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य रविद्र सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में ईलैक्ट्रिकल, ईलैक्ट्राॅनिक, टर्नर, मोटर मकैनिक और फिटर टेªड के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी तथा लिखित परीक्षा में सफल अभियार्थियं¨ का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। साक्षात्कासर में सफल अभ्यार्थियों को कम्पनी द्वारा प्रथम बर्ष के दौरान सीटीसी 13689़़ रूपये मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं देय होगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कैंपस इण्टव्यू में भाग लेने के इच्छुक अभियार्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा तथा अपने 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिटेल मार्कशीट, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्रों की सत्यापित दो-दो प्रतियां और दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।