January 24, 2025

अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आपात कैबिनेट मीटिंग हुई

1 min read

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में वीरवार को आपात कैबिनेट मीटिंग हुई। इस बैठक में बिजली सब्सिडी पर बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के बारे में मंत्री आतिशी ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी योजना 2024-2025 को मंजूरी दे दी है यानि दिल्ली के लोगों को अभी बिजली पर सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार जो वादा कर दिया, उसे वह किसी भी तरह पूरा करते हैं।उन्होंने कहा कि हमने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट तक के बिजली बिल जीरो और 400 यूनिट तक के आधे बिल वाली योजना को 2024-25 के वित्त वर्ष में भी बढ़ाने का फैसला लिया है। बताते चलें कि पिछले साल सब्सिडी देने को लेकर LG के साथ केजरीवाल सरकार की तकरार लंबी चली थी बीते साल एक समय ऐसा भी आ गया था जब केजरीवाल सरकार ने कहा था कि अगर आज सब्सिडी योजना को मंजूरी नहीं मिली तो दिल्ली में जीरो बिजली बिल खत्म हो जाएंगे । दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी का खर्च लगभग 3500 करोड़ रुपया सलाना आता है।