मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर मनाया जाएगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे ध्वजारोहण
शिवालिक पत्रिका, मंडी, 13 अप्रैल। हिमाचल दिवस पर जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। लोक निर्माण मंत्री सुबह 11 बजे ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और अपना शुभ संदेश देंगे। मुख्य अतिथि प्रातः 10ः50 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के आयोजन पर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, गृह रक्षक, होमगार्ड बैंड, एन.सी.सी., एन.एस.एस. तथा स्कूली बच्चों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।