December 8, 2024

दुर्गा अष्टमी पर्व पर मां भद्रकाली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गगरेट/सुखविंदर/29 मार्च/ उपमंडल गगरेट में चैत्र नवरात्रों के अवसर पर मां दुर्गा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दुर्गा अष्टमी पर्व पर प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सुबह से ही मां के भक्त मां के दर्शनों के लिए जुटना शुरू हो गए थे। इस अवसर पर हवन यज्ञ के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदायगी की गई। वहीं श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन भी किया। गौरतलब है कि उपमंडल गगरेट में मां भद्रकाली का मंदिर आस्था का प्रतीक है। मंदिर में हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुशील कालिया ने कहा कि हर वर्ष मां भद्रकाली के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं और यह मंदिर असीम आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली के मंदिर से कोई भी भक्त खाली नहीं जाता है। इस मौके पर हवन यज्ञ का विशेष आयोजन किया गया।