सीपीएस ने मुल्थान महाविद्यालय में नवाज़े होनहार
1 min readशिवालिक पत्रिका, बैजनाथ, मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज किशोरी लाल ने राजकीय महाविद्यालय मुल्थान के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्राध्यापकों और छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। सीपीएस ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधियों मे भाग लेने का आह्वाहन किया ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी संस्थान छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं और सरकार भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अनुभवी अध्यापक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं।किशोरी लाल ने इस अवसर पर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भाग चंद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद, एसडीओ लोक निर्माण, महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र, अभिभावक अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।