February 11, 2025

30 तक बंद रहेगी भोटा-सिद्धपुर-ताल सडक़

1 min read

शिवालिक पत्रिका,हमीरपुर 13 अप्रैल। लोक निर्माण विभाग के बड़सर उपमंडल के अंतर्गत भोटा-सिद्धपुर-ताल सडक़ की कंक्रीटिंग के कार्य के चलते इस सडक़ पर यातायात 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान वाहन चालक क्षेत्र के अन्य वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कर सकते हैं।