31 मई तक बंद रहेगी बड़ू-टपरे सडक़
1 min readशिवालिक पत्रिका, हमीरपुर, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल लंबलू के अंतर्गत बड़ू-टपरे सडक़ का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के माध्यम से आरंभ किया गया है। इस कार्य के चलते बड़ू-टपरे सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 31 मई तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि बड़ू-टपरे सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसके अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सडक़ पर यातायात 31 मई तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक तरोपका-ककडिय़ार सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं। जिला दंडाधिकारी ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।